अपराध उत्तराखंड देश-विदेश

OLX पर ढूंढ रहे हो मकान तो हो जाए सावधान, सेना का जवान बनकर की ₹12.46 लाख की ठगी

OLX fraud
Written by admin

OLX fraud

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक साल से फरार चल रहे ठग को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी OLX प्लेटफॉर्म पर मकान किराए के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने पैतृक गांव भरतपुर से करीब 300 किमी दूर जयपुर के खोह नागोरिया इलाके में छिपकर रह रहा था।

Ad

Ad

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2022 में देहरादून निवासी पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने OLX पर मकान किराए का विज्ञापन दिया था, जिस पर आरोपी ने सेना/सीआईएसएफ का जवान बनकर संपर्क किया। फर्जी पहचान पत्र दिखाकर विश्वास जीतने के बाद उसने यह कहकर झांसा दिया कि सेना के नियमों के अनुसार मकान किराए पर लेने से पहले मकान मालिक को अग्रिम राशि जमा करनी पड़ती है। इस बहाने आरोपी ने पीड़ित से कुल ₹12.46 लाख की ठगी की।

Ad

Ad

जांच में आरोपी शरीफ मोहम्मद पुत्र महबूब, निवासी कल्याणपुर, थाना खोह, जिला भरतपुर (राजस्थान) का नाम सामने आया। न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और गुप्त रूप से ठगी के नेटवर्क को संचालित करता रहा। साइबर पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल्स और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी पहचान, मोबाइल नंबर और बैंक खातों के जरिए लोगों को ठगता था। पुलिस उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस टीम:
निरीक्षक विकास भारद्वाज, अपर उपनिरीक्षक सुनील भट्ट, मनोज बेनीवाल, कांस्टेबल हरेन्द्र भंडारी और प्रशांत चौहान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के लोकलुभावन ऑफर, फर्जी वेबसाइट्स या निवेश योजनाओं में न फंसें। किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी साइबर क्राइम थाना को दें।

About the author

admin

Leave a Comment