Breastfeeding Awareness
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पब्लिक टॉक, क्विज, पोस्टर व स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने कहा कि स्तनपान को बढ़ावा देना केवल सप्ताह भर की औपचारिकता नहीं, बल्कि वर्षभर का अभियान होना चाहिए। उन्होंने WHO की शिशु अनुकूल अस्पताल पहल के अनुरूप दुग्ध कोष की स्थापना और ब्रेस्ट फीडिंग पॉड के बेहतर उपयोग पर जोर दिया।

डॉ. जया चतुर्वेदी, प्रो. बी. सत्यश्री और डॉ. पूनम सिंह ने मां के दूध को नवजात के लिए “अमृत तुल्य” बताया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को माताओं, तीमारदारों और आमजन ने सराहा। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।