DM listened to every problem
- फर्जी बिल घोटाले में वेलमेड अस्पताल पर शिकंजा, विधवा, बुजुर्गों, पीड़ितों को डीएम ने दिलाया भरोसा
देहरादून। जनता दरबार में इस बार भी बारिश भी लोगों के हौसले को नहीं डिगा सकी। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई में 116 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। भूमि विवाद, मुआवजा, शिक्षा, पेयजल, बैंकिंग, पुलिस, एमडीडीए सहित तमाम मुद्दों पर सुनवाई हुई, जिसमें से अधिकांश मामलों का डीएम ने मौके पर निस्तारण किया।
वेलमेड अस्पताल फर्जीवाड़े में फंसा
अरुण गोयल की शिकायत पर सामने आया कि वेलमेड अस्पताल ने फर्जी जांच रिपोर्ट और डीओपीआर के आधार पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से झूठे बिल का भुगतान लिया। सीएमओ की जांच रिपोर्ट में आरोप पुष्ट होने पर जिलाधिकारी ने क्लीनिकल एस्टेबलिश एक्ट के तहत सख्त प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिए।
बुजुर्गों को मिला न्याय का आश्वासन
- महेन्द्र सिंह को भवन पर कब्जा नहीं मिलने की शिकायत पर डीएम ने रैंट एक्ट में केस दर्ज कराने के आदेश दिए।
- रमेश सकलानी की सालभर से लंबित दुरुस्तीवाद पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
- शबाना परवीन की ऋण माफी की मांग पर एलडीएम को 10 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा गया।
- एक 85 वर्षीय महिला ने संतान द्वारा शोषण की शिकायत की, एसडीएम को तत्काल जांच के निर्देश।
- एक पूर्व सैनिक बुजुर्ग ने अपनी बेटी के पति से जान को खतरा बताया, डीएम ने दी तत्काल सुरक्षा दिलाने की हिदायत।
विधवा को बैंक ने किया परेशान, डीएम सख्त
यशोदा देवी, जिनके पति के निधन के बाद भी 12.30 लाख की किश्त जमा करने के बावजूद बैंक ने रजिस्ट्री नहीं लौटाई और संपत्ति कुर्क करने की धमकी दी, इस पर डीएम ने डीसीबी के प्रबंधक को तलब कर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
गायब बहू-पोते पर दर्ज होगी एफआईआर
ठेगा नामक ग्रामीण ने बहू और पोते के एक साल से लापता होने की शिकायत की, लेकिन पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही थी। डीएम ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने और रिपोर्ट देने को कहा।
जनसमस्याओं पर एक्शन मोड में डीएम
- चकराता में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क और आपदा से खतरे में घर को लेकर जिला विकास अधिकारी को तत्काल कार्यवाही का निर्देश।
- एमडीडीए द्वारा अवैध निर्माण पर लापरवाही की शिकायत पर एक सप्ताह में कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।
- शिवलोक कॉलोनी में गेट निर्माण, सीसीटीवी की मांग व कैलाशपुर में नाले की सुरक्षा पर नगर निगम को प्रस्ताव लाने को कहा गया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम रजा अब्बास, पुलिस अध्ीाक्षक यातायात लोकजीत सिंह, विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी स्मृता परमार, जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह व कुमकुम जोशी, विकासनगर विनोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, एलडीएम राजीव भाटिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि, एमडीडीए आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।