Swachh Bharat Mission
- दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन की पहल
देहरादून: स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) को बढ़ावा देने की दिशा में आज दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने एक सराहनीय पहल करते हुए देहरादून स्थित नई कचहरी परिसर में 30 डस्टबिन भेंट किए। यह डस्टबिन कचहरी की तीनों मंज़िलों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रखवाए गए हैं।
Swachh Bharat Mission : इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने आगंतुकों से अपील करते हुए कहा, कृपया सभी कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। यह हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि हम कचहरी परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें।
इस स्वच्छता अभियान में मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा और युवा महामंत्री दिव्य सेठी भी मौजूद रहे। सभी ने परिसर में जाकर डस्टबिन की व्यवस्था को देखा और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।