Uttarakhand Panchayat elections
चमोली में पूर्व फौजी ने किया बड़ा उलटफेर, पूर्व कैबिनेट मंत्री की पत्नी को दी पंचायत चुनाव में शिकस्त,
चमोली जिले की रानों जिला पंचायत सीट से एक चौंकाने वाला नतीजा सामने आया ,
पूर्व फौजी लक्ष्मण खत्री ने बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की पत्नी और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को करारी शिकस्त दी,
लक्ष्मण खत्री ने रजनी भंडारी को 479 वोटों के अंतर से हराया,
चुनाव परिणामों में एक और चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि भारतीय जनता पार्टी के चमोली जिला अध्यक्ष गजपाल बर्तवाल भी चुनावी रेस में पीछे रह गए और चौथे स्थान पर सिमट गए। लक्ष्मण खत्री की इस शानदार जीत ने न केवल क्षेत्रीय राजनीति को झकझोर दिया है, बल्कि इससे भंडारी परिवार की सियासी पकड़ को भी गहरा झटका लगा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रजनी भंडारी की हार सिर्फ एक उम्मीदवार की पराजय नहीं, बल्कि इससे उनके पति राजेंद्र भंडारी के राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि राजेंद्र भंडारी हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में भी कांग्रेस के लखपत बुटोला से हार गए थे।
इस सीट पर सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बीजेपी के चमोली जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल भी चुनावी मैदान में पिछड़ गए और वह चौथे स्थान पर रहे,