Tragic accident in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग। शनिवार दोपहर लगभग 3:11 बजे रुद्रप्रयाग-चौपड़ा सड़क मार्ग पर कुर्जाड़ा और बनथापला के बीच बौछड़ी गदेरे के पास एक बोलेरो वाहन (UK11 CA-2645) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, DDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान संजय सिंह (35 वर्ष) पुत्र मातवर सिंह, निवासी बनथापला, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। घायल देवेंद्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र सुधामा सिंह, निवासी बनथापला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।