ख़बरसार उत्तराखंड लोकप्रिय

गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2025 का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक रंग में रंगेगा देहरादून

Gorkhali Women Haritalika Teej
Written by Subodh Bhatt

Gorkhali Women Haritalika Teej

देहरादून। गोरखा समाज की मातृशक्ति एक बार फिर देहरादून में अपनी सांस्कृतिक धरोहर को उत्सव के माध्यम से जीवंत करने जा रही है। गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2025 का भव्य आयोजन इस वर्ष 24 अगस्त को महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और पूरे शहर में उत्साह का माहौल है।

इस वर्ष की कार्यक्रम अध्यक्ष सविता छेत्री ने बताया कि मेले की सफलता हेतु लगातार बैठकें की जा रही हैं, साथ ही प्रचार-प्रसार की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। आयोजन में गोर्खाली समाज की सांस्कृतिक विविधता, परंपराएं और लोकनृत्य को मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन ऑडिशन से
मेले के दौरान होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केवल ऑडिशन द्वारा चयनित प्रस्तुतियाँ ही मंच पर दिखाई जाएँगी। ऑडिशन की तिथि 10 अगस्त 2025 (रविवार) निर्धारित की गई है, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ’गोर्खाली सुधार सभा मानेकशॉ सभागार’ में आयोजित होंगे।

‘तीज क्वीन’ और ‘तीज प्रिंसेस’ का भी होगा चयन
इसी दिन ‘तीज क्वीन’ एवं ‘तीज प्रिंसेस’ प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का पंजीकरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न क्षेत्रों से आई पारंपरिक ’तीज टोलियों’ के पंजीकरण भी यहीं स्वीकृत होंगे, जो अपनी पारंपरिक लोककला से मंच पर समां बाँधेंगी।

इस बार के सांस्कृतिक सचिव उपासना थापा और बुद्धिमान थापा ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। मीडिया प्रभारी देविन शाही के अनुसार अब तक कई सांस्कृतिक टीमों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और उनमें से श्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्यः
सूर्य बिक्रम शाही, गोदावरी थापली, प्रभा शाह, कमला थापा, प्रमिला खत्री, विनीता क्षेत्री, पूजा सुब्बा चंद, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, संध्या थापा, सरोज गुरुंग, माया पंवार, मधु खनाल, कविता माहुर, एन.बी. खत्री सहित कई गणमान्य महिलाएँ आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment