सामाजिक

ग्राफिक एरा ने बांटा खाद्यान्न

Graphic Era distributed food grains
Written by admin

Graphic Era distributed food grains

देहरादून। किसी को भूखा न रहने देने के अभियान के तहत ग्राफिक एरा ने देहरादून और नैनीताल जनपदों में विभिन्न स्थानों पर खाद्यान्न का वितरण किया। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को खाद्यान्न, दाल, तेल, मसाले और चीनी के पैकेट दिये गये।

Ad

Ad

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ राखी घनशाला ने देहरादून में भारूवाला ग्रांट, सहारनपुर रोड और धूलकोट में लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान किये। इन पैकेट में पांच छह लोगों के परिवार की करीब 10 दिन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आटा, दाल, चावल,तेल, मसाले, चीनी, चाय पत्ती आदि शामिल किए गए हैं।

Ad

Ad

भीमताल क्षेत्र में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक अनिल नायर ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न के पैकेट बांटे। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा ने कोरोना काल में सरकार के किसी को भूखा न रहने के अभियान में शामिल होकर खाद्यान्न वितरण अभियान शुरू किया था। इसके बाद से यह सिलसिला जारी है।

About the author

admin

Leave a Comment