अपराध उत्तराखंड

Crime : प्रेमी संग मिलकर की हत्या, चूहे मारने की दवा मिलाकर पिलाई थी शराब, शव नदी में फेंका

death revealed
Written by admin

death revealed

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल पति की हत्या की साजिश रची, बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस में पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई, ताकि शक की सुई उन पर न आए।

Ad

Ad

01 जुलाई 2025 को उज्जवल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड निवासी हेमलता ने थाना डोईवाला में अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि नरेंद्र 28 जून से लापता हैं और उनका कोई पता नहीं चल रहा।

Ad

Ad

इसी दिन गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पहचान कराने पर शव की पुष्टि नरेंद्र सिंह के रूप में हुई। शव मिलने की परिस्थिति और हेमलता की गुमशुदगी रिपोर्ट में विरोधाभास के चलते एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मामले की गहन जांच शुरू की गई।

जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच:
मामले की तह में जाने पर पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों की जांच की। इसी दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी हेमलता का पड़ोसी गुफरान पुत्र इस्लाम से प्रेम-प्रसंग था।

पूछताछ में गुफरान ने स्वीकार किया कि हेमलता के साथ मिलकर उसने नरेंद्र की हत्या की साजिश रची थी। नरेंद्र को शराब पिलाने के बहाने गूलर घाटी नदी किनारे बुलाया गया, जहां उसकी शराब में चूहे मारने की दवा मिलाई गई। अत्यधिक नशे की हालत में गुफरान ने नरेंद्र का सिर पकड़कर नदी के पानी में डुबो दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर दोनों अपने-अपने घर लौट गए। तीन दिन बाद योजना के तहत हेमलता ने गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार:
पूरे मामले में साक्ष्यों और स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने हेमलता और गुफरान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 186/25 धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. हेमलता, पत्नी स्व. नरेंद्र सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी उज्ज्वल कॉलोनी, बालावाला, देहरादून
  2. गुफरान, पुत्र इस्लाम, निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून

जांच टीम:
प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला और हर्रावाला चौकी की संयुक्त टीम ने इस मामले की गहन छानबीन की। टीम में उपनिरीक्षक विनोद सिंह राणा, रघुवीर कपरवाण, भावना, प्रेम सिंह बिष्ट सहित कांस्टेबल दिनेश रावत, रविंद्र टम्टा, तरुण चौहान, सलेकचंद, सुरेंद्र सिंह, सुमित कुमार और महिला कांस्टेबल बबीता शामिल रहे।

About the author

admin

Leave a Comment