उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु रवाना, शिवखोड़ी व श्रीनगर के भी होंगे दर्शन

amarnath yatra
Written by admin

amarnath yatra

देहरादून: देवभूमि देहरादून से श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ बुधवार को विधिवत पूजन और हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह आठ दिवसीय धार्मिक यात्रा पिछले दस वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जिसमें इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

Ad

Ad

इस पावन यात्रा में श्रद्धालु न केवल अमरनाथ गुफा में स्थित स्वाभाविक हिम शिवलिंग के दर्शन करेंगे, बल्कि शिवखोड़ी गुफा और श्रीनगर के प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। यात्रा आयोजकों का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन से बढ़कर सनातन धर्म की शिक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देना है, विशेषकर युवा पीढ़ी को अपने धर्म की ओर प्रेरित करना।

Ad

Ad

यात्रा को शहर के सम्मानित नागरिकों ने पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि इस यात्रा का उद्देश्य धन संचय नहीं, बल्कि धर्म सेवा है।

इस वर्ष यात्रा में 69 वर्षीय डंबर राई सबसे वरिष्ठ यात्री के रूप में सम्मिलित हैं, जो विगत दस वर्षों से निरंतर इस यात्रा में भाग ले रहे हैं। वहीं, सबसे युवा यात्री के रूप में 15 वर्षीय शुभ वक्त ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

इस यात्रा में सम्मिलित प्रमुख श्रद्धालुओं में अंकित सिंह, सुदेशना मेहर, सुरेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, दुष्यंत, डंबर राई, चंद्र प्रकाश और संजय आनंद समेत अनेक भक्तगण शामिल हैं। सभी श्रद्धालुओं में अमरनाथ बाबा के दिव्य दर्शन के प्रति विशेष उल्लास और श्रद्धा का माहौल देखा गया।

About the author

admin

Leave a Comment