हादसा उत्तराखंड पर्यटन

जोशीमठ में दर्दनाक हादसा: पाताल गंगा के पास पहाड़ी से गिरा पत्थर

Tragic accident in Joshimath
Written by Subodh Bhatt

Tragic accident in Joshimath

  • पर्यटक वाहन चपेट में, महिला की मौत, दो घायल

जोशीमठ। उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित जोशीमठ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पाताल गंगा के पास एक यात्री वाहन के ऊपर अचानक पहाड़ी से विशाल पत्थर गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। SDRF व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि HR-22T-5713 नंबर की बलेनो कार, जो पर्यटकों को लेकर आ रही थी, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई। कार में सवार तीन लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष व एक 10 वर्षीय बच्ची को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. अंकित, पुत्र श्री बजरंग लाल, निवासी फतेहाबाद, हरियाणा
  2. ख्वाहिश, उम्र 10 वर्ष

मृतका की पहचान 36 वर्षीय शिल्पा के रूप में हुई है। मृतका का शव आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जिला अस्पताल भेजा गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment