हादसा देश-विदेश

AI-171 हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह की प्रेसवार्ता

AI-171 accident press conference
Written by Subodh Bhatt

AI-171 accident press conference

गृह मंत्री अमित शाह की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु :
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 की दुर्भाग्पूर्ण घटना से पूरा देश स्तब्ध है, सभी देशवासी इस हादसे में हताहत यात्रियों के परिजनों के साथ खड़े हैं
• भारत सरकार, गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री की ओर से सभी हताहतों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ
• भारत सरकार और गुजरात सरकार मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है
• इस हादसे में बचने वाले घायल यात्री से हॉस्पिटल में मिला
• मृतकों की आधिकारिक संख्या डीएनए परीक्षण के पश्चात ही अधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी।
• घटना के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, पुलिस विभाग, और भारत सरकार की CAPF इकाइयों को भी शामिल करते हुए आपदा प्रबंधन की सभी इकाइयों को अलर्ट कर दिया और सभी मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
• घटनास्थल के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया।
• जिन यात्रियों के परिजन घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं, उनके डीएनए नमूने लेने की प्रक्रिया भी अगले 2-3 घंटों में पूरी हो जाएगी। जिनके परिजन विदेश में हैं, उन्हें सूचना दी जा चुकी है और उनके पहुँचते ही उनके डीएनए नमूने लिए जाएंगे।
• गुजरात की FSL (Forensic Science Laboratory) और NFSU (National Forensic Sciences University) मिलकर कम से कम समय में डीएनए परीक्षण पूर्ण करेंगी और उसके बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।
• परिजनों के रहने, मानसिक सांत्वना और जिन लोगों को मानसिक ट्रॉमा हुआ है, उनके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर दी गई हैं।
• Aviation Department ने तीव्र गति से अपनी जांच प्रारंभ कर दी है

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment