लोकप्रिय सामाजिक

समर कैंप 2025 का भव्य समापन: जीडी गोयनका स्कूल बना रचनात्मकता और उत्साह का केंद्र

summer camp 2025
Written by Subodh Bhatt

summer camp 2025

देहरादून। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, देहरादून में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप 2025 का समापन उत्साह और उमंग भरे वातावरण में हुआ। यह कैंप न केवल छात्रों के लिए ज्ञान और कौशल विकास का मंच बना, बल्कि आनंददायक अनुभवों और रचनात्मक खोज की अविस्मरणीय यात्रा भी सिद्ध हुआ।

प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस समर कैंप में प्रतिभागियों को 17 विभिन्न गतिविधियों में से चार का चयन करने का अवसर मिला। इनमें खेलकूद, प्रदर्शन कलाएं, शिल्पकला, रंगमंच, नृत्य, योग, लेखन, विज्ञान प्रयोग और डिजिटल सृजन जैसी रचनात्मक विधाएँ शामिल थीं। यह गतिविधियाँ विद्यालय के समग्र विकास के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती हैं, जो सीखने को आनंदमय और व्यावहारिक बनाने में विश्वास रखता है।

एक सामूहिक छायाचित्र के साथ इस उत्सव का समापन हुआ, जो बच्चों के लिए खोज, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से भरी एक अविस्मरणीय यात्रा की मधुर स्मृति बन गया। समापन दिवस पर ‘मंडप्पम’ सभागार में एक रंगारंग प्रस्तुति आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब प्रधानाचार्य अनंत वी. डी. थपलियाल, गतिविधि प्रमुख अन्यतमा कर, खेल विभागाध्यक्ष डॉ. निवेदिता राणोत तथा प्रशासन प्रबंधक डी.एस. पुंडीर ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके प्रयासों की सराहना की।

summer camp 2025

प्रतिभागियों के लिए सीखने, सहयोग, आत्म-अभिव्यक्ति और नए अनुभवों की एक यादगार दास्तान बन गई। समर कैंप 2025 ने निश्चित ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सशक्त कदम रखा है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment