Social Media video viral
- वायरल वीडियो में दिखी मारपीट, पुलिस ने स्कूटी से पहचाने आरोप
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आए इस वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने वीडियो में नजर आ रही दो स्कूटी UK 07 DS 2972 और UK 07 FM 8491 की मदद से युवकों की पहचान की। जांच में पता चला कि सभी आरोपी पौड़ी गढ़वाल जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पहचान कर राजपुर थाना पुलिस चौकी बुलाया और उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की। साथ ही, दोनों स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।
आरोपियों की पहचान:
- प्रमोद सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम झलपड़ी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल
- आकाश सिंह पुत्र जनबल्लभ सिंह, निवासी जलपाड़ी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल
- गौरव रावत पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी झलपाड़ी, पौड़ी गढ़वाल
राजपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक पीड़ित युवती की ओर से कोई औपचारिक शिकायत (प्रार्थना पत्र) प्राप्त नहीं हुआ है। यदि पीड़िता द्वारा कोई लिखित तहरीर दी जाती है तो आरोपियों के खिलाफ अलग से आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि वीडियो को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम के माध्यम से संज्ञान में लिया गया और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई।