Yuva INTUC Uttarakhand
देहरादून: युवा इंटक उत्तराखंड ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि और गैर-एनसीईआरटी किताबों की अनिवार्यता के खिलाफ आवाज उठाई है। संगठन ने बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और उपाध्यक्ष भानु सिसोदिया से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि बार एसोसिएशन एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून से मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजे, जिसमें फीस एक्ट को मजबूत बनाने और एनसीईआरटी की किताबें सभी निजी स्कूलों में लागू करने की मांग की गई।
इस पर बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और इस आंदोलन को पूरी ताकत से समर्थन देगा। उनका कहना था कि निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों पर बढ़ते वित्तीय दबाव को रोकने के लिए यह कदम उठाया जाएगा।