ख़बरसार देश-विदेश

कश्मीर को रेलमार्ग से जोड़ने का सपना हुआ सच, वंदे भारत ट्रेन 19 अप्रैल से शुरू होगी

Connecting Kashmir with rail
Written by admin

Connecting Kashmir with rail

नई दिल्‍ली। कश्मीर को देश के अन्य हिस्‍सों से जोड़ने का सपना अब जल्‍द ही साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस महत्‍वपूर्ण विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को कटरा से हरी झंडी दिखाएंगे।

Ad

Ad

कश्‍मीर को देश के बाकी हिस्‍सों से जोड़ने के लिए 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का काम पूरा होने के बाद यह ऐतिहासिक ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। इस परियोजना का उद्घाटन कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत करेगा, जिसमें यात्रा की गति और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Ad

Ad

वर्तमान में जम्मू रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण चल रहा है, इसी वजह से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कटरा से होगी। अधिकारियों के अनुसार, कटरा से बारामूला तक के ट्रेन परीक्षण पहले ही सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं, और रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने जनवरी में इस ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी थी।

About the author

admin

Leave a Comment