अपराध

hate speech के मामले में दून पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

hate speech
Written by admin

hate speech

देहरादून। नथुवा वाला क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने की घटना प्रकाश में आयी थी, जिसमे रायपुर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर छेड़खानी तथा पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनो युवकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई थी।

दोनों युवकों में से एक युवक के दूसरे समुदाय से होने के कारण काली सेना के भूपेश जोशी, उसके साथी अजय, वैभव पंवार व अन्य के द्वारा दूसरे समुदायों के विरोध में नथुवावाला में एक सभा कर दूसरे समुदाय के लोगो की दुकानों के बैनर/पोस्टर आदि फाड़ दिए थे तथा दूसरे समुदाय के लोगो के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए दोनों समुदायों के मध्य वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया।

जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर उ०नि० संजय रावत द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर भूपेश जोशी, वैभव पंवार, अजय व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 40/2025
धारा 115(2),196(1), 299,324(4), 351(2),352 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।

About the author

admin

Leave a Comment