Mobile Loot
रानीपोखरी थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट और यूपीआई के जरिए 2.41 लाख रुपये की ठगी के मामले में दून पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, चोरी की रकम से खरीदी गई केटीएम बाइक और अन्य सामान बरामद किया है।
कैसे अंजाम दी गई घटना?
पीड़ित गोपाल सिंह, निवासी कमेडी, बागेश्वर, ने थाना रानीपोखरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल छीन लिया और यूपीआई का दुरुपयोग कर उनके खाते से ₹2,41,142 निकाल लिए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विशाल पुत्र यशपाल (19), निवासी रानीपोखरी ग्रांट, ने पीड़ित का पीछा कर रेस्टोरेंट में उनकी यूपीआई पिन चुपके से देख ली थी। इसके बाद, उसने मौका पाकर पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और उनके खाते से धनराशि निकालकर अपने शौक पूरे किए।
चोरी की रकम से पूरा किया ऐशो-आराम का शौक
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने चोरी की रकम का उपयोग अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए किया। उसने केटीएम बाइक और महंगे कपड़े खरीदे। इसके अलावा, अपने नशे के शौक और गर्लफ्रेंड को घुमाने में भी पैसे खर्च किए।
पुलिस की तेज कार्रवाई
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर आरोपी विशाल को नागाघेर, रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
- लूटा गया मोबाइल फोन
- केटीएम बाइक (नंबर: UK07-6387)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
- उ.नि. रघुवीर कप्रवाण
- हे.का. धीरेन्द्र यादव
- का. करमजीत
- का. विजय राणा
- का. चौन पाल सिंह
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि डिजिटल लेन-देन करते समय गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें। इस घटना में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधी सलाखों के पीछे है, और न्याय सुनिश्चित किया गया है।