स्वास्थ्य

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 850 मरीजों ने उठाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ

Eye Testing Camp
Written by Subodh Bhatt

Eye Testing Camp

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड ले.जर्नल गुरमीत सिंह की प्रेरणा एवम् मार्गदर्शन से आयोजित कैंप का आमजन ने बढ़चढ़कर लाभ उठाया। 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित शिविर में रोगियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, औषधियों का वितरण, मोतियाबिंद का ऑपरेशन व निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। यह जानकरी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तरन्नुम शकील ने दी।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अशोक नायक, प्राचार्य श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज ने किया। नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तरन्नुम शकील ने जानकारी दी कि दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह के अन्तर्गत 850 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर के अन्तर्गत 200 रोगियों की निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवम् पुतली प्रत्यारोपण किया गया।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के द्वारा शिविर के आयोजन की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक प्रचारित प्रसारित किया गया। उन्होंने आखें है अनमोल स्लोगन को परिभाषित करते हुए सभी से नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। शिविर को सफल बनाने में नेत्र विभाग के सभी डॉक्टरों व रेजीडेंटस सहित ऑप्टोमिट्रिस्टस का विशेष सहयोग रहा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment