ख़बरसार

ISBT में नियमों के उल्लंघन पर डीएम का सख्त एक्शन जारी

ISBT
Written by admin

ISBT

ISBT में नियमों के उल्लंघन पर डीएम का सख्त एक्शन जारी

04 वाहन सीज, आशारोड़ी खड़े किये, 42 वाहनों के चालान

ISBT के बाहर सवारी उतारने चढाने पर रोडवेज की 02 बसों का चालान।

डीएम के निर्देश पर सीटी, मजिस्टेªट, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, एआरटीओ, एएसपी ने किया आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण।

आईएसबीटी प्लाईओवर के नीचे छोटे वाहनों हेतु खोली गई 03 पार्किंग

ISBT प्लाईओवर का लेफ्ट टर्न कारगी की ओर खोलने हेतु किये जा रहे हैं सुरक्षित उपाय

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी फ्लाईओवर पर अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही गतिमान है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसपी टेªफिक मुकेश ठाकुर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, एएसपी ने आईएसबीटी का निरीक्षण कर कार्यवाही की।

ISBT

वहीं आईएसबीटी के समीप यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन सीज कर आशारोड़ी खड़े किये तथा 42 वाहनों के चालान किये गए। इसी प्रकार 02 रोडवेज बसों का आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर चालान किये गए। आईएसबीटी में सुगम व्यवस्था हेतु फ्लाईओवर के नीचे छोटे-छोटे वाहनों हेतु 03 अलग-अलग पार्किंग खोल दी गई हैं। आईएसबीटी प्लाईओवर का लेफ्टटर्न कारगी की ओर खोलने हेतु सुरक्षित उपाय किये जा रहे हैं।

About the author

admin

Leave a Comment