सामाजिक

देहरादून में ‘निवाला प्यार का’ रेस्टोरेंट का शुभारंभ

morsel of love Restaurant
Written by Subodh Bhatt

morsel of love Restaurant

देहरादून। सीमाद्वार स्थित आईटीबीपी रोड पर ‘निवाला प्यार का’ नामक नए रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। खास मौके पर रेस्टोरेंट की संस्थापक आदिति शर्मा ने सभी को आमंत्रित किया।

अदिति शर्मा जो की एक ट्रांसजेंडर है और पहले एक अपना फूड ट्रक चल रही है ने इस क्रम को आगे बढ़ते हुए अपना एक कैफेटेरिया आइटीबीपी रोड पर खुला है जिसका उद्घाटन आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी राज्य मंत्री उद्यमिता श्रीमती विनोद उनियाल एवं पूर्ण राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अदिति के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि उनको बहुत खुशी है कि अदिति जैसे लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं और यही नहीं आगे भी लोगों को रोजगार से जोड़ रहे हैं।

उन्होंने अदिति को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में उनके द्वारा किए गए इस तरह के प्रयासों के लिए समाज उनके साथ है। इस मौके पर राज्य मंत्री उद्यमिता विनोद उनियाल ने भी आदिति द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की एंव उनको निवाला प्यार का कैफेटेरिया के उद्घतन अवसर पर बधाई दी।

आदिति शर्मा ने कहा कि यह रेस्टोरेंट हर किसी के लिए प्यार और स्वाद का प्रतीक होगा।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं सर्व महिला शक्ति समिति के अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता तेजस्विनी चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रिया गुलाटी मधु मारवाह मंजू हरनाल रमनप्रीत कौर अंजू बारी मंजू शर्मा रजनी शर्मा बबीता गुप्ता अल्का पूजा शशि भाटिया डॉक्टर स्वाति आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment