अपराध

SSP देहरादून की टीम की बड़ी कार्रवाई : हाउस पार्टी में छापा, 40 लड़के और 17 लड़कियां पकड़े गए

House Party
Written by Subodh Bhatt

House Party

देहरादून। देर रात एसएसपी देहरादून को एक गोपनीय सूचना मिली कि गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र में एक निजी आवास पर अवैध हाउस पार्टी का आयोजन हो रहा है, जिसमें प्रचार-प्रसार व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसएसपी देहरादून व एसपी नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों, एसओजी और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रेड की योजना बनाई।

House Party

रेड के दौरान गाजियावाला कैंट के एक निजी आवास पर 40 लड़के और 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी करते हुए पकड़े गए। मौके से भारी मात्रा में इम्पोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पूछताछ की और भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही, पार्टी में शामिल लड़के और लड़कियों से पूछताछ की जा रही है, और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment