Foundation day
देहरादून। देश के अंतरिक्ष विभाग के सचिव व इसरो के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ और नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के सारस्वत ने आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रुद्राक्ष के पौधे रोपे।
उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर अंतरिक्ष विभाग के सचिव व इसरो के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ ने नीति आयोग के सदस्य व ग्राफिक एरा के चांसलर डॉ वी के सारस्वत के साथ यूनिवर्सिटी परिसर में ये पौधे रोपे। दास्तूर एनर्जी के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर अटानू मुखर्जी ने भी परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इसरो के अध्यक्ष डॉ सोमपाल ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं से उनके लक्ष्यों और शिक्षा के संबंध में बातचीत भी की।
स्थापना दिवस पर बधाई
अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई देकर की गई।
नीति आयोग के सदस्य व ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ वी के सारस्वत ने यह महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के दिन आयोजित होने पर खुशी जाहिर करते हुए राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आज ही कम्बश्चन इंस्टीट्यूट की 50वीं जयंती है।
अंतरिक्ष विभाग के सचिव व इसरो के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने भी उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला, यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत, प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला भी पौधारोपण में शामिल हुए।