शिक्षा उत्तराखंड लोकप्रिय

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री के हाथों वाइट कोट पहनने पर उत्साहित दिखे एमबीबीएस के नये छात्र-छात्राएं

MBBS students
Written by Subodh Bhatt

MBBS students

श्रीनगर (उत्तराखंड)। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान में एमबीबीएस बैच 2024-25 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ‘वाइट कोट सेरेमनी’ और श्चरक शपथश् समारोह में छात्रों का जोश और उत्साह देखने लायक था। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नए छात्रों को वाइट कोट पहनाकर चिकित्सा के क्षेत्र में उनके पहले कदम का स्वागत किया।

छात्रों के माता-पिता और अभिभावक इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर गर्वित दिखे। समारोह की शुरुआत 14 दिनों के फाउंडेशन कोर्स के बाद हुई, जिसमें 130 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने वाइट कोट और कॉलेज बैज धारण किया। इस मौके पर छात्रों ने पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां भी दीं, और सीनियर छात्रों ने तिलक और फूल बरसाकर नवागंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

MBBS students

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “वाइट कोट सेरेमनी का उद्देश्य न केवल मेडिकल छात्रों का स्वागत करना है, बल्कि उन्हें चिकित्सा क्षेत्र की जिम्मेदारियों और मूल्यों को समझने की प्रेरणा देना भी है।” उन्होंने आगे कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण केंद्र है और यहां के छात्रों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

समारोह में, छात्रों ने ‘चरक शपथ’ भी ली, जिसे संस्थान की एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा निरंजन ने पढ़कर शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि 45 फैकल्टी सदस्यों के लिए 8.50 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांजिस्ट हॉस्टल और 6.07 करोड़ रुपये की लागत से एमबीबीएस छात्रों के लिए बॉयज हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसका शिलान्यास उन्होंने इस मौके पर किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, कुशलानाथ, पंकज सती, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, अनिल उनियाल, प्रदीप नेगी, विकेश कप्रवाण, प्रशांत कैंतुरा, मनमोहन सिंधवाल, शेर सिंह, संजय पांडेय, संजीव सिंह आदि मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment