खेल

सेंट जोज़फ़ अकादमी बना डीडीपीएसए सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता, कब्जाई 2024 की ट्रॉफी

football tournament
Written by admin

football tournament

देहरादून। देहरादून निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल ने सेंट जोज़फ़ अकादमी ने गुरुनानक अकादमी को 2-0 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल गुरुनानक अकादमी के ग्राउंड में खेला गया।

गुरुनानक अकादमीय के प्रधानाचार्य डी पी एस गुप्ता ने बताया कि डीडीपीएसए गत 27 वर्षाेँ से सब जुनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। 2024 के आयोजन में 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच सेंट जोज़फ़ और गुरु नानक अकादमी के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत में ही सेंट जोज़फ़ के तनुष नोटियाल ने एक गोल जड़ दिया। कड़े मुकाबले के चलते गुरु नानक की टीम ने पेनल्टी लेकर पहले हॉफ में ही धैर्य गुप्ता गोल मारकर 1-1 से बराबरी हासिल कर की।

दूसरे हाफ का मुक़ाबला बहुत ही कड़ा और रोमांचक दौर में चलता रहा। इस कड़े मुकाबले गोल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे, पर किसी भी टीम के खिलाड़ी को सफलता नही मिली। अंत मे पेनल्टी किक से मैच का फैसला करना पड़ा। अनय डोभाल और मैथान्स बर्थवाल के गोल जड़ने के साथ सेंट जोज़फ़ अकादमी को 2-0 से जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने में कामयाब हुआ।

इस कड़े मुक़ाबले के रोमांच का मज़ा
ग्राउंड में पहुँचे अभिभावकों ने ख़ूब उठाया। टूर्नामेंट की जीत की खुशी में अभिभावक गण डॉ. वी के डोभाल, डॉ. मन्ज़ूर खान, भूपेंदर फरतियाल, ने कहा कि दोनों टीमो ने बेहतर प्रदर्शन किया, इसीलिये मैच का अंतिम निर्णय पेनल्टी किक से करना पड़ा।

इस अवसर पर जी एन ए स्कूल के प्रधानाचार्य डी पी एस गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिये। सेंट जोज़फ़ अकादमी के फुटबॉल कोच दिनेश भंडारी ने कहा 2022 के बाद फिर से हमने चौम्पियन ट्रॉफी जीती है। सब खिलाड़ियों ने अच्छा खेला है। खेल में रेफरी की भूमिका सतीश, प्रशांत और एस एम भट्ट ने निभाई।

About the author

admin

Leave a Comment