against fake certificate holders
देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नीट काउंसलिंग में फर्जी निवास और जाति प्रमाण पत्र धारकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो बेरोजगार उत्तराखंडी युवाओं का हक मार रहे हैं।
सेमवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर काउंसलिंग में चयनित हुए हैं, उन्हें खुद ही आवेदन वापस ले लेना चाहिए। अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से आए छात्र-छात्राएं फर्जी प्रमाण पत्रों के माध्यम से पहाड़ी युवाओं की डठठै सीटें हथिया रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं में हताशा बढ़ रही है।
उन्होंने यह भी मांग की कि काउंसलिंग के बीच में कागजातों को अपडेट करने की प्रक्रिया बंद की जाए, ताकि सही चयन सुनिश्चित हो सके। सेमवाल ने कई उदाहरणों के माध्यम से बताया कि काउंसलिंग में हुई अनियमितताएं गंभीर चिंता का विषय हैं।
इस अवसर पर पार्टी के अन्य सदस्यों और नीट काउंसलिंग के अभ्यर्थियों ने भी अपनी आवाज उठाई। शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि यह लड़ाई पहाड़ी युवाओं के भविष्य के लिए है और उचित न्याय मिलने तक वे संघर्ष जारी रखेंगे।
इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद बिजल्वाण, गौरव कोठारी, सिद्धांत सिंह बिष्ट, वंश चौधरी, अरविंद चौधरी, राखी नौडियाल, अमित कुमार, ममता चौधरी, देवांग पवार, नितिन कुमार, शैलजा नौटियाल, पंकज कुमार, श्याम सिंह आदि के साथ ही बड़ी संख्या में नीट काउंसलिंग के अभ्यर्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद थे।