Violations of traffic rules
देहरादून। यातायात नियमों के उल्लंघन पर शिकंजा कसते हुए दून पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत टेंपो, ई-रिक्शा और विक्रम वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाले इन वाहनों का सत्यापन करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें।
1301 वाहनों का सत्यापन, 24 वाहन सीज
अभियान के दौरान पुलिस ने नगर और देहात क्षेत्र में कुल 1301 टेंपो, ई-रिक्शा, और विक्रम वाहनों का सत्यापन किया। इनमें से 24 वाहनों को बिना परमिट या यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण सीज कर लिया गया। साथ ही, 345 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 42 विक्रम और ई-रिक्शा के न्यायालय चालान शामिल थे।
1.5 लाख का संयोजन शुल्क वसूला
चालान की प्रक्रिया के तहत पुलिस ने कुल 303 वाहनों पर डट बज में चालान किए, जिससे 1,51,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। इस कार्यवाही का उद्देश्य यातायात व्यवस्था में सुधार लाना और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।
2 दिवसीय अभियान की शुरुआत
एसएसपी देहरादून ने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 2 दिवसीय सत्यापन अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसका मकसद बिना परमिट और अनाधिकृत तरीके से संचालित हो रहे टेंपो, ई-रिक्शा, और विक्रम वाहनों पर रोक लगाना है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।