उत्तराखंड

CM धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्यों की समीक्षा और दिए त्वरित निर्देश

Disaster affected
Written by admin

Disaster affected

चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।

Disaster affected

मुख्यमंत्री ने सरयू घाटी, काली घाटी, पंचेश्वर घाटी, रौसाल और तामली जैसे क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने बनबसा के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत राशि वितरित की जाए और पुनर्निर्माण कार्यों में देरी न हो।

मुख्यमंत्री ने जनपद के हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की प्राथमिकता पर बल दिया और कहा कि सड़कें, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं तुरंत बहाल की जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सौर ऊर्जा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Disaster affected

मुख्यमंत्री ने नेपाल के बनबसा में ड्राई पोर्ट के जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एनएचएआई अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने जनपद में आपदा से हुए नुकसान का सटीक आकलन करने और सभी विभागों से शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से आपदा राहत राशि में वृद्धि हुई है, जिससे पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि अब प्राथमिकता पुनर्निर्माण के कार्यों पर दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में देरी न हो और सभी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आश्वासन दिया।

Disaster affected

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रशासन द्वारा त्वरित राहत कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रभावित सड़कों और पेयजल योजनाओं को सुचारु किया जा रहा है, और राहत सामग्री वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जनपद में 1.34 करोड़ रुपए की राहत राशि अब तक वितरित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्रभावित क्षेत्रों को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी तथा विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, रोहिताश अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षकन नैनीताल हरवंश सिंह मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी पलडिया, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल युनुस, जल निगम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment