अपराध उत्तराखंड

PWD सहायक अभियंता दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

arrested taking bribe
Written by Subodh Bhatt

assistant engineer bribe

लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी, में तैनात सहायक अभियन्ता दुर्गेश पन्त,, को 10,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ठेकेदार द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत अंकित कराई गयी कि, उसके द्वारा विद्युत यांत्रिकी खंड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भीमताल में कोटेशन कार्यदेश के आधार पर ₹300000 का कार्य माननीय उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया गया था। जिसके भुगतान के एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत, ठेकेदार से रिश्वत मांग रहा था।

इसी कड़ी में आज दिनाक 20/9/24 को ₹10000 (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी तिकोनिया, स्थित अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी, के कार्यालय परिसर से, सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment