शिक्षा ख़बरसार

SGRRU पोस्टर प्रतियोगिता में वीनस रिया व ईशा अव्वल

SGRRU Poster Contest
Written by admin

SGRRU Poster Contest

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल आॅफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसाईटी, इंडिया के संयुक्त तत्वधान में प्रतियोगिता आयोजित की गई। 17 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय माइक्रोबायोलाॅजी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से इस दिन को और खास बना दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में चित्रण के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने माइक्रोबायोलाॅजी विषय से जुड़े रोचक तथ्यों को सांझा किया। प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य माइक्रोबायोलाॅजी के प्रति उत्साही लोगो को माइक्रोबायोलाॅजी के क्षेत्र में शोध कार्यों, रचनात्मकता और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना रहा।

पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘‘सूक्ष्मजीव और समाज पर इसका प्रभाव‘‘ रखा गया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. (डाॅ.) मनीषा सिंह, डाॅ. नवीन गौरव व डाॅ. पंकज चमोली रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में वीनस डिमरी प्रथम बी.एससी.माइक्रोबायोलाॅजी तृतीय सेमेस्टर, रिया जुगरान एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर दूसरे व ईशा झा एम.एससी माइक्रोबायोलाॅजी तृतीय सेमेस्टर तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल आॅफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज के डीन, प्रो.(डाॅ.) अरूण कुमार, माइक्रोबायोलाॅजी प्रमुख डाॅ. मंजूषा त्यागी, माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के फैकल्टी डाॅ. श्वेता साहनी, दीपक सोम, डाॅ. प्रीति जुयाल, डाॅ.जीवन व माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा। सबके सामूहिक प्रयासो से प्रतियोगिता को सफल बनाया गया। इस आयोजन की सफलता एसजीआरआर विश्वविद्यालय की शिक्षा और सामाजिक सहभागिता में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

About the author

admin

Leave a Comment