हादसा उत्तराखंड

सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन, 1 मृत, 3 घायल, CM धामी ने जताया शोक, रेस्क्यू अभियान जारी

Sonprayag accident
Written by admin

Sonprayag accident

सोनप्रयाग पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम 7:35 बजे सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन से पत्थर गिरने की वजह से कुछ लोग फंस गए। तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उप निरीक्षक अशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

टीम ने मलबे से तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेज दिया गया। लगातार पत्थर गिरने की वजह से बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, लेकिन एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल रखा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मालवा गिरने से हुए हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त होने पर शोक संवेदना व्यक्त की। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग को तुरंत रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में हमने एक अनमोल जीवन खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है और सरकार द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

About the author

admin

Leave a Comment