हादसा उत्तराखंड

कोटा गांव में मासूम को गुलदार ने बनाया निशाना, पुलिस और ग्रामीण जंगल में जुटे खोज में

leopard targeted the innocent
Written by Subodh Bhatt

leopard targeted the innocent

कोटद्वार। पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के कोटा गांव में सोमवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक पांच साल का मासूम गुलदार का शिकार बन गया। रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके आई अर्चना देवी का बेटा, आदित्य, घर के आंगन में खेल रहा था, जब अचानक गुलदार उसे उठाकर ले गया।

ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना लैंसडौन की तहसीलदार शालिनी मौर्य और रिखणीखाल थाने के प्रभारी संतोष कुमार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने बच्चे की तलाश में जंगल का कोना-कोना छाना।

घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है, जिससे बच्चे के सुरक्षित होने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। रिखणीखाल के कानूनगो प्रीतम सिंह ने बताया कि खोजबीन अभी भी जारी है, और पुलिस, प्रशासन, एवं ग्रामीण पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे का पता लगाया जा सके।

गांव में इस घटना के बाद से भय का माहौल है और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment