Sadhus and saints openly support CM Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों में भारतीय हिन्दू संस्कृति के अध्ययन की व्यवस्था के फैसले का साधु-संतों ने खुले दिल से स्वागत किया है। साधु-संतों ने मुख्यमंत्री को सनातन संस्कृति का संरक्षक बताया है। साधु-संतों ने मुख्यमंत्री के उस फैसले की भी प्रशंसा की है, जिसमें चारधाम और अन्य प्रमुख मंदिरों के नाम से ट्रस्ट या समिति गठित किए जाने के विरुद्ध कठोर विधिक प्रावधान किए गए हैं। उनका कहना है कि इस निर्णय से उत्तराखंड के देवस्थलों और भारतीय संस्कृति के हित सुरक्षित रहेंगे।
स्वामी अवधेश्वरानन्द गिरी ने मुख्यमंत्री धामी के इस प्रयास की सराहना की है, जिसमें उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों में भारतीय हिन्दू संस्कृति, संस्कार, पौराणिक विद्याएं, आध्यात्म, इतिहास, पुराण, योग और आयुर्वेद के अध्ययन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति के आदर्शों की जानकारी कराने में मदद मिलेगी।स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी ने भी इस निर्णय की प्रशंसा की और इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को बढ़ावा मिलेगा।सभी साधु-संतों ने मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए उन्हें साधुवाद दिया।