चारधाम यात्रा 2024

आयुक्त गढ़वाल की चारधाम यात्रियों से अपील- ऋषिकेश से आगे न जाएं

Char Dham Yatra
Written by admin

Char Dham Yatra

ऋषिकेश। आयुक्त, गढ़वाल मंडल और अध्यक्ष, चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन, विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि मौसम विभाग, उत्तराखण्ड की विशेष प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 06 जुलाई 2024 के अनुसार आगामी 07 और 08 जुलाई 2024 को गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों में भारी से भारी वर्षा की संभावना है।

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे 07 जुलाई 2024 को ऋषिकेश से आगे यात्रा प्रारम्भ न करें। जो तीर्थयात्री पहले ही यात्रा पर निकल चुके हैं, उनसे अपील की जाती है कि वे अपने मौजूदा स्थान पर मौसम साफ होने तक विश्राम करें।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए, यात्रा प्रशासन संगठन ने चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय तीर्थयात्रियों के जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यह अपील जनहित और जनसुरक्षा के लिए जारी की गई है।

About the author

admin

Leave a Comment