Doval Chowk firing
देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार, विधायक रायपुर ने डोभाल चौक पर फायरिंग की घटना में मारे गए रवि बडोला के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान एसएसपी देहरादून भी उपस्थित रहे। विधायक ने मृतक के पिता और पत्नी को आश्वासन दिया कि घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी और कोर्ट में मजबूत पैरवी सुनिश्चित करते हुए अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
विधायक ने यह भी बताया कि अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अभियुक्तों के अवैध कारोबार में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों की सम्पत्ति का परिसीमन और आंकलन किया जा रहा है, और अगर सम्पत्ति अवैध पाई जाती है, तो उसका ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक ने रवि बडोला के परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ खड़े हैं और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।