उत्तराखंड हादसा

सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान अपडेट

Sahastratal rescue operation
Written by Subodh Bhatt

Sahastratal rescue operation

सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान की अपडेट : बड़े हिमालयी क्षेत्र में मौसम के बदलने के कारण हेलीकॉप्टर रेस्क्यू अभियान को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की नेतृत्व में जमीनी रेस्क्यू टीमों की तेजी से कार्रवाई से सुनिश्चित है कि हर ट्रैकर्स दल सुरक्षित रूप से बचाया जाए।

रेस्क्यू किए गए ट्रैकर्स की सूची भी जारी की गई है, जो देहरादून भेजे गए हैं, और उनका सुरक्षित पहुंचना सुनिश्चित किया गया है। साथ ही, उन ट्रैकर्स को भी सूचित किया गया है जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं, तथा जो वापस सिल्ला गांव के रास्ते हैं।

अभियान में वायु सेना, एसडीआरएफ, और अन्य संगठनों का बड़ा योगदान है, जो सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स को सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन सभी ट्रैकर्स के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ।

वायु सेना और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की सूची

ट्रैकर्स जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून भेजा गया है –

1. सौम्या कनाले
2. स्मृति डोलस
3. शीना लक्ष्मी
4. एस शिवा ज्योति
5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
6. भारत बोम्मना गौडर
7. मधु किरण रेड्डी
8. जयप्रकाश बी एस

रेस्क्यू किये गए ट्रैकर्स जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं-

1. एस सुधाकर
2. विनय एम के
3. विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स-
1. नवीन ए
2. रितिका जिंदल

ट्रैकर्स जिनके शव नटीन हेलिपैड पर लाये गए हैं-
1. सिंधु वाकेलाम
2. आशा सुधाकर
3. सुजाता मुंगुरवाडी
4. विनायक मुंगुरवाडी
5. चित्रा प्रणीत

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment