colors of holi
ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की अगुवाई में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा अब तक उत्तराखण्ड राज्य के 64 शातिर ईनामी अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछें भेजा गया है। जिसमें से 02 लाख रूपये के 02, 01 लाख रूपये के 05, 50 हजार रूपये के 09, 25 हजार रूपये के 27, 15 हजार रूपये के 04, 10 हजार रूपये के 13 एवं 05 हजार रूपये के 04 कुल 22 लाख 35 हजार रुपए के शातिर एवं कुख्यात ईनामी अपराधियों को पकड़ा गया है।
colors of holi :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसटीएफ टीमों को उनके किये गये कार्याे की सराहना करते हुये सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय से स्वीकृत किए गए 04 लाख 05 हजार रूपये ईनामी धनराशि को होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर वितरित किया गया।
ईनामी राशि से पुरूकृत होने वाले अधिकारियों में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, उपनिरीक्षक यादविन्द्र बाजवा, उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, ,अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती, अपर उपनिरीक्षक हितेष कुमार, हे.कां. संजय कुमार, हे.कां.प्रमोद कुमार, हे.कां. देवेन्द्र मंमगाई, हे.कां. महेन्द्र नेगी, हे.कां. बिजेन्द्र कुमार, हे0कां0अनूप भाटी, हे.कां. मोहन असवाल और अन्य कर्मचारीगण हैं।