Loksabha Election 2024
उत्तराखंड में चुनावी हलचल तेज हो गई है। वहीं शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने वाली है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर तीन बजे आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। वर्ष 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं।
आयोग लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव की भी घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में कराए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही, पूरे देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।