ख़बरसार

अव्यवस्थित पार्किंग तथा अस्थाई अतिक्रमण पर चला दून पुलिस का डंडा

chaotic parking
Written by Subodh Bhatt

chaotic parking

देहरादून। थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत लालपुल से महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल के मध्य सड़क पर अव्यवस्थित रूप से वाहन पार्क करने तथा ठेलियों को अव्यस्थित रूप से सड़क पर लगाकर आवागमन बाधित करने के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऐसे वाहन स्वामियों तथा ठेली वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

chaotic parking

chaotic parking उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही :-

निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थानों में व्यापक अभियान चलाकर नो पार्किंग क्षेत्र में खडे लगभग 20 दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से टो कर थाना पटेलनगर ले जाकर उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए सड़क को पूरी तरह खाली करवाकर आवागमन को सुचारू किया गया।

chaotic parking

इसके अतिरिक्त सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी 17 ठेलियों का पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा चालान कर 7000 रूपये का जुर्माना वसूलते हुए उन्हें सडक से हटाया गया। कुछ ठेलीयो को वर्ष 2017 में नगर निगम द्वारा लाइसेंस प्रदान किए गए थे, लेकिन अब सड़क पर डिवाइडर बनने व यातायात का दबाव बढ़ने के कारण उक्त लाइसेंस को निरस्त करवाने हेतु सम्बन्धित से पत्राचार किया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment