Job

Breaking Bews जेल बंदी का रिजल्ट घोषित

Jail arrest result declared
Written by Subodh Bhatt

Jail arrest result declared

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
हरिद्वार – 249404
संख्या:- 303/08 / ब. रक्ष. / G-2 / 2023-24
दिनांक: 12 फरवरी 2024
विज्ञप्ति
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन सं0- 07/E-2/DR/JW/2022-23 दिनांक
15 नवम्बर 2022 द्वारा जेल बन्दीरक्षक परीक्षा – 2022 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था,

जिसके क्रम में आयोजित शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक तथा
लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक के योग से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर जेल
बन्दीरक्षक परीक्षा – 2022 का चयन परिणाम श्रेष्ठताक्रम में दिनांक 12 फरवरी 2024 को घोषित
कर दिया गया है

तथा उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं में आयोग / चयन संस्थाओं द्वारा आयोजित
प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं तथा अन्य चयनों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची
तथा प्रतीक्षा सूची नियमावली – 2023 के प्राविधानों के क्रम में श्रेष्ठताक्रम में प्रतीक्षा सूची भी
निर्गत की गयी है। अभ्यर्थियों के लिए चयन परिणाम, प्रतीक्षा सूची, कट ऑफ मार्क्स एवं
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक इत्यादि आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिये गये
हैं।
-SD-
(गिरधारी सिंह रावत)
सचिव

Jail arrest result declared रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Jail arrest result declared

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment