ख़बरसार

जनमानस को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Public awareness about election process
Written by Subodh Bhatt

Public awareness about election process

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला 2024 का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने कहां की निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरुकता बढ़ाने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनमानस को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने में मीडिया का अत्यंत महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा गया है। अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने में मीडिया अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएगा ऐसी आशा है।

स्वीप गतिविधियों के तहत होने वाले जागरूकता कार्यों को मीडिया ही जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।

Public awareness about election process

Public awareness about election process दौरान मीडिया की भूमिका :-

Public awareness about election process :- कार्यशाला में संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय एवं उप निदेशक रवि बिजारनीय द्वारा निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, राज्य एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी), मीडिया प्रमाणीकरण, पेड न्यूज, स्वीप गतिविधियों आदि पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया।

कार्यशाला में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, सयुंक्त सचिव कुश्म चौहान, मुक्ता मिश्रा, उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment