Shrimahant Devendra Das Ji Maharaj
Shrimahant Devendra Das Ji Maharaj :- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय की ओर से व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादा गद््दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को भेजा गया है। ऐसे में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का अयोध्या प्रस्थान प्रस्तावित है।
काबिलेगौर है कि उत्तराखण्ड सहित देश विदेश में श्री दरबार साहिब के प्रति संगतों में भारी आस्था है। देहरादून के नाम की उत्पत्ति का इतिहास श्री दरबार साहिब के साथ जुड़ा है।