उत्तराखंड

दून पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, अभियुक्त के क़ब्ज़े से चोरी की 02 मोटरसाइकिल हुई बरामद

vehicle thief
Written by Subodh Bhatt

vehicle thief

देहरादून। थाना प्रेमनगर में अलग- अलग वादियों द्वारा अपनी मोटर साईकिल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके क्रम में थाना प्रेमनगर पर अभियोग 250/23 व 251/23 अंतर्गत धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

vehicle thief :- पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सदीप कुमार पुत्र बीरमपाल निवासी अपर कोल्हूपानी थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र-20 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वाहन सं0 UK08T-7622 मोटर साईकिल, वाहन सं0 UK07AK-9294 मोटर साईकिल चोरी किये गये वाहनों को बरामद किया गया।

 

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment