धार्मिक

राजतिलक के साथ हुआ रामलीला का समापन

Coronation
Written by admin

Coronation

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वाधान में 16 दिसंबर 2023 से महिला कलाकार द्वारा सुसज्जित रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमें आज राजतिलक के साथ भव्य समापन हुआ।

Coronation :- समापन कार्यक्रम में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी को क्षेत्र के लोगों द्वारा ढोल दमाऊ और मस्क बाज के साथ शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार से सैकड़ो लोगों के साथ नाचते हुए पंडाल की तरफ आए।

Coronation

रास्ते में जगह-जगह महिलाओं द्वारा फूलों की वर्षा की गई साथ ही पंडाल से पहले भारत और शत्रुघ्न भी गुरु वशिष्ट के साथ श्री राम लक्ष्मण और सीता के स्वागत में आए और उन्हें अपने साथ राजतिलक हेतु मंच पर लाये।

Coronation :- पंडाल में पहले से ही सैकड़ो लोग बैठे थे। राम लक्ष्मण और सीता के आते ही उनकी तरफ दौड़ पड़े और उनका आशीर्वाद लेने लगे, तत्पश्चात राम लक्ष्मण सीता भरत और शत्रुघ्न को दरबार में बिठाया गया जहां पर हनुमान जी और गुरु वशिष्ठ भी साथ में थे।

Coronation

Coronation :- गुरु वशिष्ठ द्वारा श्री राम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा समिति के सभी पदाधिकारी को मातृ शक्ति द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, मूर्ति राम बिजल्वान, दिनेश जुयाल जयप्रकाश सेमवाल, सी एम पुरोहित, गोविंद सिंह मेहर, निर्मला बिष्ट, बीना असवाल, संगीता सेमवाल, सुमन बिष्ट कुसुम पटवाल, रेखा डंगवाल, हेमलता नेगी, लक्ष्मी रावत, आदि उपस्थित थे

About the author

admin

Leave a Comment