Breast cancer awareness pink wall
ऋषिकेश। ब्रेस्ट कैंसर जनजागरुकता माह (Breast cancer awareness pink wall) के तहत एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ब्रेस्ट कैंसर पर लोगों को जागरुक करने के लिए पिंक वॉल तैयार की गई। जिसके तहत दीवार पर बनाई गई गुलाबी कलाकृतियों के माध्यम से दुनिया में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों के कारण, बचाव के उपाय, स्तन कैंसर की अपने स्तर पर जांच पड़ताल और चिकित्सकीय उपचार को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गई।
Breast cancer awareness pink wall छात्राओं द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की :-
‘पिंक वॉल ऑफ़ अवेयरनेस’ (Breast cancer awareness pink wall) को प्रोत्साहित करने के लिए एम्स, ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, डीन एकेडेमिक्स प्रो. डॉ. जया चतुर्वेदी ,चीफ ऑफ़ नर्सिंग रीता शर्मा एवं अन्य फैकल्टी सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने इसके लिए छात्राओं द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की।
प्राचार्य,कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग प्रो. (डॉ.) स्मृति अरोड़ा व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूचिका रानी के मार्गदर्शन में नर्सिंग छात्राओं ने इस वर्ष की थीम ‘थ्राइव 365’ पर आधारित स्तन कैंसर से संबंधित तथ्यों व जानकारियों को कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की दीवार पर प्रस्तुत किया।