Rregistry Scams
देहरादून। फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एस0आई0टी0 द्वारा की जा रही है।
Rregistry Scams में हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट :-
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा Forensic science से MSc से डैब किया गया है, तथा वह हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट है, जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है।