उत्तराखंड

फर्जी Rregistry Scams में शामिल एक और अभियुक्त गिरफ्तार

Rregistry Scams
Written by Subodh Bhatt

Rregistry Scams

देहरादून। फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एस0आई0टी0 द्वारा की जा रही है।

उक्त प्रकरण में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एस0आई0टी0 द्वारा एक और अभियुक्त अजय मोहन पालीवाल को हरभजवाला बसंत विहार से गिरफ्तार किया गया।

Rregistry Scams में हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट :-

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा Forensic science से MSc से डैब किया गया है, तथा वह हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट है, जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment