ख़बरसार

बद्री केदार विकास समिति ने चमोली आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहयोग करनेे का लिया संकल्प

बद्री केदार
Written by Subodh Bhatt

बद्री केदार

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। बद्री केदार विकास समित की ओर से बैठक आहूत की गई जिसमें चमोली आपदा में मृतको को श्रंद्धाजली अर्पित की गई। मृत्तकांे को आर्थिक सहयोग देने के लिए धन एकत्र करने का संकल्प किया गया।

बद्री केदार विकास समिति :-

बैठक में तय किया कि जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से वितरण किया जाएगा। धन संग्रह करने के लिए सभी सदस्यों को 7 अगस्त तक की तिथि तय की गई है।

इस अवसर पर बद्री केदार विकास समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद खाली, महासचिव मुकेश राणा के साथ ही समिति के संयोजक वीपी किमोठी, गिरिश थपलियाल, सुरेन्द्र रावत, महिपाल, शशि भूषण खाली, बलबीर सिंह पंवार, दिनेश चन्द्र, एसएस डोंडियाल, गौर सिंह फर्स्वाण आदि मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment