उत्तराखंड हादसा

टिहरी-डोबरा चांठी मार्ग पर हुआ हादसा, वाहन चालक की मौत

टिहरी-डोबरा चांठी
Written by admin

टिहरी-डोबरा चांठी

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 07 जुलाई 2023। जनपद टिहरी की पुलिस चौकी झील द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि डोबरा चांठी मार्ग पर एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन आई 20 कार (UK09 B 3922) था जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था। उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन में सवार व्यक्ति का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक का विवरण:-

आलोक थपलियाल उम्र 26 वर्ष पुत्र खिलानंद थपलियाल निवासी ग्राम पलास डोगर, टिहरी गढ़वाल

About the author

admin

Leave a Comment