उत्तराखंड स्वास्थ्य

रोजगार मेले के दौरान एम्स ऋषिकेश ने 56 अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौेंपे

WhatsApp Image 2023 05 16 at 6.23.52 PM
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
ऋषिकेश। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर में मंगलवार को तीसरे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में 45 शहरों में आयोजित इन कार्यक्रमों में उत्तराखंड के लिए राजधानी देहरादून के घन्टाघर के समीप स्थित चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस के परिसर में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संस्थान की सेवाओं हेतु चयनित अभ्यर्थिंयों को यह नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में स्थायी नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए न केवल प्रयासरत और दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में शुरू की गई इस मुहिम के तहत केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। इनमें 2 लाख 88 हजार लोगों को पूर्व में और 71 हजार लोगों को आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।
इधर, एम्स के सेवायोजन विभाग द्वारा बताया गया कि संस्थान में नौकरी हेतु जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें 28 नर्सिंग ट्यूटर और 28 नर्सिंग ऑफिसर शामिल हैं। इससे पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में किए गए सुधारों के कारण भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे कर्मयोगियों के प्रयासों के कारण सरकारी विभागों की दक्षता में वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम के दौरान एम्स के उपनिदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल ए.आर. मुखर्जी, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी और संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल आदि मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment